
अगर आप भी हैं सेहुआ के दाग के शिकार तो जानें कैसे बचे इस दाग से और क्या होते हैं इसके लक्षण।
अक्सर आपने देखा होगा की लोग अपनी त्वचा की समस्या को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं। सेहत की देखभाल के साथ-साथ हमे अपनी त्वचा पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। कई बार लोग अपनी त्वचा की देखभाल नहीं करते जिसकी वजह से उन्हें त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। त्वचा से जुड़ी एक समस्या है जिसे सेहुआ के नाम से जाना जाता है।
सेहुआ क्या है?
त्वचा से जुड़ी समस्याओं में से एक है सेहुआ जो त्वचा पर होने वाला एक फंगल है। जिसकी त्वचा पर सेहुआ होता है उसकी त्वचा पर हल्के फीके रंग के धब्बे हो जाते हैं। इसमें फंगल त्वचा को खराब करने का काम करता है। ये धब्बे ज्यादातर पीठ और कंधों पर होते हैं और आसपास की त्वचा के रंग को फीका करता है। सेहुआ को सिहुली भी कहा जाता है। ये समस्या ज्यादातर युवाओं में देखने को मिलती है।
सेहुआ के लक्षण?
सेहुआ के लक्षण को आप आसानी से पहचान सकते हैं। अगर आपके शरीर पर हल्के रंग के धब्बे हो रहे हो या फिर बेरंग धब्बे पड़ रहे हो तो ये सेहुआ हो सकता है। ये धब्बे आमतौर पर हाथ, छाती, गले और पीठ पर देखने को मिलते हैं। सेहुआ में होने वाले धब्बे हल्के लाल, गुलाबी या फिर भूरे रंग के भी हो सकते हैं। इसके साथ ही जिसको भी सेहुआ के धब्बे होते हैं उसे उन दाग पर खुजली भी होती है। कई बार ये दाग सूख भी जाते हैं और इसमें से पपड़ी निकलने लगती है।
कारण
सेहुआ होने का मतलब हैं कि आपकी त्वचा पर फंगस हो रहा है। लेकिन अगर ये फंगस आपकी त्वचा पर कम हैं तो इससे आपको कोई परेशानी नहीं हो सकती। इससे आप जल्दी दवाई लेकर खत्म कर सकते हैं। लेकिन अगर फंगस की मात्रा आपकी त्वचा पर बढ़ जाती है तो आपको इससे परेशानी भी हो सकती है और इससे आपकी त्वचा भी खराब हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: त्वचा पर खुलजी का कारण बनती हैं ये 7 चीज़ें
बचाव
अगर आप पहले कभी सेहुआ के शिकार हो चुके हैं तो आप कोशिश करें की आप ज्यादा गर्मी में ना रहें इससे आपकी त्वचा को हानि हो सकती है। इसके अलावा आप कोशिश करें कि आपको ज्यादा मात्रा में पसीना भी न आए।
अगर आपको पता है कि कौन से मौसम में आपको सेहुआ का खतरा ज्यादा होता है तो आप उस मौसम से पहले ही डॉक्टर से संपर्क कर इससे बच सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आप इस रोग से दूरी चाहते हैं तो आप डेंड्रफ खत्म करने वाले शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कोशिश करें कि आप कम से कम महीने में एक बार तो शैम्पू का इस्तेमाल जरूर करें। जिससे की आप सेहुआ के शिकार से दूर रह सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: दमकती और खूबसूरत त्वचा के लिए रोज सुबह करें अपनी स्किन की देखभाल, अपनाएं ये 4 आसान टिप्स
इलाज
सेहुआ का इलाज कोई खास नहीं है। सेहुआ के दाग जाने के बाद त्वचा का रंग अपने आप आने लगता है। सेहुआ के दाग को दूर करने के लिए और सेहुआ के रोग से बचने के लिए कई तरह की क्रीम आती है जिससे सेहुआ के दाग दूर हो जाते हैं। कई बार ये क्रीम लोगों को जल्दी असर करने लगती है तो कई बार ये क्रीम काफी समय लेने लगती है।
Read More Article On Skin Care In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।