
जब आपको ऐसा महसूस हो कि आपके प्रेमिका या पत्नी के बर्ताव में कुछ बदलाव आ रहा है तो आप समझ लें कि वह आपके साथ रिश्ते में खुश नहीं हैं। आपकी बातों में ज्यादा रूचि न रखना, सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, ट्विटर से आपको अनफ्रेंड या अनफॉलो कर देना
महिलाओं में बहुत सी खासियत होती हैं लेकिन सीधा बोलना उनमें से एक नहीं। इसलिए जब आपको ऐसा महसूस हो कि आपके प्रेमिका या पत्नी के बर्ताव में कुछ बदलाव आ रहा है तो आप समझ लें कि वह आपके साथ रिश्ते में खुश नहीं हैं। आपकी बातों में ज्यादा रूचि न रखना, सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, ट्विटर से आपको अनफ्रेंड या अनफॉलो कर देना इन संकेतों में से एक हैं। अगर आप उन संकेतों को पहचान कर अपनी गलतियों में सुधार करते हैं तो शायद आप अपना रिश्ता बचा सकते हैं। हम आपको ऐसे छह संकेत बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप यह जान सकते हैं कि आपकी प्रेमिका या पत्नी की आपमें रूचि है या नहीं।
बातों का मतलब बदलना
जब आप अपनी प्रेमिका को यह बताने के लिए मैसेज करते हैं कि आज सुबह वे किसी ड्रेस में काफी सुंदर लग रही है और वह उसका जवाब यह कहकर देती है 'आप कौन' तो समझ लीजिए अब आपके लिए चीजों को सुधारने का वक्त आ गया है जबकि पहले आपके इस मैसेज पर वह थैंक्यू थैंक्यू कहकर दिया करती थीं।
जब उनकी अच्छी खबर आपको सबसे बाद में मिलें
जब आपकी प्रेमिका का प्रमोशन, कोई खास गपशप, उसकी बेस्ट फ्रेंड का ब्रेक-अप, पैचअप के बारे में खबर आपको पहले के मुकाबले सबसे बाद में मिलने लगे तो समझ लीजिए अब आपका वक्त पूरा हो चुका है। चूंकि जिस का पता आपको सबसे पहला लगता था अब वो बात आपको सबसे अंत में किसी और के मुंह से पता चलती है तो दुख पहुंचना स्वभावित हो जाता है और यह एक संकेत हैं कि आपकी प्रेमिका आपसे रिश्ते में खुश नहीं है।
इसे भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर अपने 'लव पार्टनर' से जुड़ी ये 5 बातें न करें शेयर, खराब होता है इम्प्रेशन
अचानक वह ऐसी चीजें करने, जिससे उसे नफरत हो
वह लड़की जो आपके साथ जाने के लिए पहले अपनी सहेलियों के साथ पार्टी, बाहर जाने जैसे अन्य चीजों को लेकर अपने सिर पर हाथ रख लिया करती थी लेकिन अब आपसे दूर रहने के लिए उन्हीं के लिए राजी हो जाती है तो समझ लीजिए वह आपके साथ खुश नहीं है। वह आपसे दूर रहने या आपसे बात नहीं करने के लिए वह सब चीजें करती है, जो उसे पसंद नहीं थीं।
जब आपकी बीच बात-बात पर लड़ाई हो
जब आपके बीच-बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ें बढ़ने लगे और कई दिनों तक बातचीत न हो तो समझ लीजिए कि आपकी प्रेमिका की आपमें रूचि कम होने लगी है। जबकि पहले वह आपको मनाने के लिए मैसेज या कोई ऐसी बात कर दिया करती थी, जिससे बात समाप्त हो जाती थी।
इसे भी पढ़ेंः ब्रेकअप के कारण तनाव में हैं, तो इन 4 तरीकों से पाएं अपने एक्स से पार
जब आप जा रहे हों और उसकी आंख नम न हों
जब आपको जाता देख उसे खुशी महसूस हो। मतलब जब आप उसे बताए कि आप कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं और वह आपको रोकने के बजाए आपसे कुछ न कहें तो समझ लीजिए कि वह आपसे दूरी बनाना चाहती है।
जब आपके बीच बातचीत कम होना शुरू हो जाए
रिश्ता आपके बीच बातों पर अत्याधिक रूप से टिका होता है अगर आप दोनों के बीच खूब बातें हो रही है और आप सभी बातें एक-दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं तब तक सब ठीक है लेकिन जब आपके बीच बातचीत किए कई दिन या सप्ताह तक बीत जाए तो समझ लीजिए कि आपका रिश्ता डगमगा रहा है।
Read More Articles On Relationship Tips In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।