
आइए जानें हड्डी के कैंसर के लिए घरेलू उपचार क्या हैं।
हड्डी का कैंसर यानी बोन कैंसर के उपचार के कई तरीके हैं लेकिन कौन सा उपचार किस रोगी के लिए बेहतर है ये इस बात पर निर्भर करता है कि बोन कैंसर से पीडि़त रोगी की हालत कैसी है। बोन कैंसर से बचाव के लिए भी आप कई फंडे अपना सकते हैं। आपको चाहिए कि आप हड्डी के कैंसर से बचने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। लेकिन सवाल ये भी उठता है कि हड्डी के कैंसर के यानी बोन कैंसर के कारण क्या है। हड्डी का कैंसर क्या है और क्यों होता है और हड्डी के कैंसर के लिए घरेलू उपचार भी हैं। यह जानना इसीलिए जरूरी है कि मरीज कोई भी थेरपी या शल्य चिकित्सा लेने से पहले घरेलू नुस्खों से क्या बोन कैंसर रोग को कम करने में सक्षम है। आइए जानें हड्डी के कैंसर के लिए घरेलू उपचार क्या हैं।
- बोन कैंसर दरअसल शरीर को बहुत प्रभावित करता है यह रोग हड्डियों में होने वाली समस्याओं से होता है।
- बोन कैंसर के दौरान हड्डियों में कैविटी हो जाती है जिसे आस्टियोलायटिक लेसन्सा कहा जाता है। इससे हड्डियों में छेद हो जाते हैं।
- बोन कैंसर के कारण फ्रैक्चर और हड्डियों में विकार या फिर इनका असामान्य रूप से बढ़ने जैसी समस्याएं आने लगती हैं।
- यदि बोन कैंसर का समय पर इलाज ना करवाया जाए और यह लगातार बढ़ता रहे तो रोगी को बहुत जल्दी ही मौत का जोखिम हो जाता हैं। हालांकि बोन कैंसर से पीडि़त लोगों के लिए बहुत से घरेलू उपचार भी मौजूद हैं जिसे अपनाकर वे बोन कैंसर से होने वाली समस्याओं को कम कर सकते हैं।
हड्डी के कैंसर के लिए घरेलू उपचार
- ग्रीन टी- हड्डी के कैंसर से निजात पाने के लिए आपको रोजाना ग्रीन टी लेनी चाहिए। दरअसल ग्रीन टी एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर हैं और इसमें एंटी कैंसर के तत्व मौजूद हैं।
- विटामिन डी - यदि आप रोजाना सुबह-सुबह धूप में बैठेंगे तो आपको हड्डी के कैंसर से आराम मिलेगा। दरअसल, यूवी किरणें विटामिन डी से भरपूर होती हैं। जब त्वचा पर सूरज की रोशनी पड़ती है तो बोन कैंसर से जल्दी ही निजात मिल जाती है।
- विटामिन का सेवन – बोन कैंसर से पीडि़त मरीजों को रोजाना विटामिंस का भरपूर सेवन करना चाहिए। मरीजों को रोजाना विटामिन से भरपूर खाघ पदार्थों और फलों-सब्जियों आदि का सेवन करना चाहिए। इससे कोशिकाओं में बोन कैंसर के सेल्स जल्दी ही मर जाते हैं।
- दूध और डेयरी पदार्थों का सेवन- बोन कैंसर के मरीज को दूध और इससे बने खाघ पदार्थों का सेवन अधिक से अधिक मात्रा में करना चाहिए।
- एलोवेरा का उपयोग- बोन कैंसर के मरीज को ऐलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए।
- व्यायाम और योगा- बोन कैंसर के प्रभाव को कम करने के लिए योगा और व्यायाम बहुत ही बढि़या विकल्प है।
हड्डी के कैंसर के लिए घरेलू उपचार क्यों जरूरी हैं
- बोन कैंसर के मरीज कई तरह की समस्याओं से गुजरते हैं। कई बार उनको बोन कैंसर के कारण असहनीय दर्द को भी झेलना पड़ता है जिससे वे डिप्रेशन के भी शिकार हो सकते हैं। कई बार शल्य चिकित्सा या फिर केमिकल थेरेपी बहुत किफायती नहीं होती तो कुछ हर्बल उपचारों को भी प्रयोग किया जा सकता है।
- कई बार कीमोथेरेपी या रेडिएशन थेरेपी के कारण मरीज को साइड इफेक्ट्स हो जाते हैं जिसके चलते डॉक्टर्स कुछ मेडीसिन भी देते हैं लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आपको थेरपी के कोई साइड इफेक्ट्स ना हो तो आप घरेलू उपचार अपना सके हैं।
- हड्डी के कैंसर के लिए ली जाने वाले हर्बल ट्रीटमेंट से आप ना सिर्फ बोन कैंसर से निजात पा सकते हैं बल्कि आप जल्दी ही बोन कैंसर से होने वाले दर्द से भी निजात पा लेते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।