
यूटेराइन कैंसर के जोखिम कारक: यूटेराइन कैंसर के जोखिम कारकों के बारे में जानें विस्तार से।
गर्भाशय का कैंसर का अर्थ एन्डोमेट्रियम की मैलिगनेन्सी (कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि) से होता है जो एन्डोमेट्रियम की कोशिकाओं से बना होता है। ये कोशिकायें गर्भाशय की पूरी मोटाई के माध्यम से अस्तर के रूप में फैली होती हैं। सर्विक्स, गर्भाशय के प्रवेशद्वार पर स्थित होता है जो विषाणु के संक्रमण को गर्भाशय में पहुंचने से रोकता है। जानें यूटेराइन कैंसर के जोखिम कारक क्या हैं-
- ईस्ट्रोजन का उच्च स्तर
- एन्डोमेट्रियम हाईपरप्लासिया
- मोटापा
- उच्च रक्तचाप
- पॉलीसिस्टिक अंडाशय सिंड्रोम
- नल्लीपैरीटी (कभी भी गर्भाधान नहीं होना)
- बांझपन (गर्भवती होने में असमर्थता)
- शीघ्र मीनार्की (माहवारी की जल्दी शुरुआत)
- रजोनिवृत्ति में देरी (मीनोपॉज, माहवारी बंद होना)
- एन्डोमेट्रियम पॉलिप या यूटीराइन अस्तर की अन्य सौम्य वृद्धि
- मधुमेह
- टॉमेक्सिफेन
- हाईपरप्लासिया
- पशु वसा का उच्च सेवन
- पैल्विक विकिरण चिकित्सा
- स्तन कैंसर
- डिम्बग्रंथि के कैंसर
- शराब का सेवन
Read More Articles on Uterine Cancer in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।