लंदन। अभिभावक कृपया ध्यान दें..। आप जो अपने बच्चों के हाथ में छोटी सी उम्र में लैपटॉप या कम्प्यूटर थमा देते हैं, इससे आपके बच्चे को फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकता है। इससे उनकी पढ़ने की क्षमता प्रभावित होने के साथ ही उनकी गणित की योग्यता पर
लंदन। अभिभावक कृपया ध्यान दें..। आप जो अपने बच्चों के हाथ में छोटी सी उम्र में लैपटॉप या कम्प्यूटर थमा देते हैं, इससे आपके बच्चे को फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकता है। इससे उनकी पढ़ने की क्षमता प्रभावित होने के साथ ही उनकी गणित की योग्यता पर असर पड़ता है।
'डेली मेल' की खबर के अनुसार, शोधकर्ताओं ने कम्प्यूटर का इस्तेमाल करने वाले दस से 14 साल की उम्र के डेढ़ लाख बच्चों पर अपना शोध किया। शोधकर्ताओं ने कम्प्यूटर मिलने से पहले और उसके बाद बच्चों की पाठन क्षमता और गणित के प्राप्तांकों की तुलना की। उन्होंने उन बच्चों के बीच भी तुलना की जिनके पास कम्प्यूटर थे और जिन्होंने कभी कम्प्यूटर का इस्तेमाल ही नहीं किया।
उन्होंने पाया कि कम्प्यूटर से बच्चों के पढ़ने तथा गणित की क्षमता पर काफी असर पड़ा। मुख्य शोधकर्ता प्रो. जैकब विगडोर ने कहा, 'वयस्क लोग कम्प्यूटर तकनीक को प्रतिभा और क्षमता बढ़ाने वाले उपकरण के रूप में लेते हैं जबकि औसतन उच्चे ऐसा नहीं सोचते।'
शोधकर्ताओं के अनुसार, घरों में अभिभावकों की देखरेख में बच्चे अगर कम्प्यूटर का इस्तेमाल करें, तो यह अच्छा भी साबित हो सकता है। लेकिन होता अक्सर यह है कि अभिभावक बच्चों को कम्प्यूटर के लिए पूरी छूट दे देते हैं। इससे कई बार परिणाम उल्टे आ सकते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।