
कभी कभी क्षय रोग में दी जाने वाली दवाओं के साइड इफेक्ट भी होते हैं। जैसे भूख नहीं लगना, मितली आना, त्वचा में रैशेज़ होना आदि।
कभी कभी क्षय रोग में दी जाने वाली दवाओं के साइड इफेक्ट भी होते हैं। जैसे भूख नहीं लगना, मितली आना, त्वचा में रैशेज़ होना आदि। दवाओं के कुछ साधरण साइड इफेक्ट ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं, लेकिन कई बार दवाओं के कुछ गंभीर साइड इफेक्ट भी हो जाते हैं। ऐसे में अपने डॉक्टर को इस बारे में जरुर बताएं और उनसे सलाह लें। टी.बी में दी जाने वाली दवाईयों का कोर्स 6-9 महिने का होता है। शुरुआत में रोगी के शरीर को इन दवाओं से तालमेल बिठाने में समस्या आ सकती है।
टी.बी की दवाओं के दो तरह के साइड इफेक्ट होते हैं पहला सामान्यय साइड इफेक्ट दूसरा गंभीर साइड इफेक्ट।
सामान्य साइड इफेक्ट
- टी.बी की दवाओं से रोगी के यूरीन, लार व आंस का रंग नारंगी हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर या नर्स सॉफ्ट कॉंटेक्ट लेंस नहीं पहनने की सलाह देते हैं।
- त्वचा संवेदनशील हो जाती है। धूप में निकलने से सनबर्न की समस्या हो जाती है। इसलिए डॉक्टर अच्छे सनसक्रीन लोशन के इस्तेमाल की सलाह देते हैं और धूप में त्वचा को ढक कर बाहर निकलने की सलाह देते हैं।
- टी.बी की दवाएं गर्भ निरोधक दवाओं के असर को कम करती हैं इसलिए जो महिलाएं टी.बी की दवा ले रही हैं तो उन्हें गर्भ निरोध का कोई और तरीका अपनाना चाहिए।
- अगर आप टी.बी की दवा के साथ दर्दनिवारक दवा मेथाडोन ले रहे हैं तो आपको कुछ परेशानी हो सकती है। इसलिए डॉक्टर आपके मेथाडोन के डोज को बदल सकता है।
गंभीर साइड इफेक्ट
क्षय रोग की दवा लेने पर अगर आपको इस तरह की समस्या हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
भूख नहीं लगना- टी.बी की दवाओं के लेने से हो सकता है रोगी को भूख नहीं लगे।
मितली आना- क्षय रोग की दवाओं से कई बार मितली आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
त्वचा व आंखों में पीलापन- क्षय रोग की दवाएं लेने से त्वचा व आंखों में पीलापन दिख सकता है और हो सकता है आपको पीलिया की समस्या हो जाए।
तीन दिन से ज्यादा बुखार आना- दवा लेने से लगातार बुखार हो सकता है। तीन दिन से ज्यादा बुखार होने पर डॉक्टर को जरुर दिखाएं।
पेट में दर्द- क्षय रोग की दवाएं काफी गर्म व विषैली होती हैं, इन दवाओं से पेट में दर्द की समस्या हो सकती है।
अंगुलियों व अंगूठे में झनझनाहट होना- क्षय रोग की दवाएं लेने पर अगर पैरों की अंगुलियों व अंगूठे में झनझनाहट हो रही है तो इसे हल्के में नहीं लें।
त्वचा संबंधी समस्या- त्वचा में किसी तरह की समस्या की वजह क्षय रोग की दवाएं हो सकती हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।