
इम्यूनोथेरेपी के लिए डाक्टर को कब सम्पर्क करें: जानें उन लक्षणों के बारे में जिनके दिखने के तुरंत बाद डॉक्टर से संपंर्क करना जरूरी हो जाता है।
इम्यूनोथेरेपी का प्रयोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन कई बार इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी सामने आते हैं जो कि आपके शरीर व डॉक्टरों द्वारा इम्यूनोथेरेपी की दी गई मात्रा पर निर्भर करता है। जानें क्या हैं वे साइड इफेक्ट्स जिनके महसूस होने पर डॉक्टर से संपंर्क करना चाहिए।
यदि आपमें निम्न में से कोई साइड इफेक्ट्स प्रकट हों तो आप अपने डॉक्टर से तुरंत सम्पर्क करें:
- दर्द होना
- इंजेक्शन वाली जगह पर लाल होना या सूजन आना
- रैश या पित्ती (हाईव्स)
- सिर में चक्कर आना (हल्कापन)
- सांस लेने में कठिनाई
- गले में जकड़न महसूस होना
- बुखार, खांसी या फ्लू जैसे लक्षण
- कोई अन्य समस्या जिसे लेकर आपके डॉक्टर ने आपको सचेत किया हो
- साथ ही अवसाद का पहला लक्षण उभरते ही अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें चाहे आपको यह बहुत ही मामूली मामला लग रहा हो।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।